Count function in HINDI, कैसे list में Count करे

Count वो function है जिससे हम कोई भी numeric list की गिनती कर सकते है । Count function से हम केवल नंबर को Count कर सकते है । अगर किसी सेल में नंबर नही है, कोई Albhabet है या alphanumeric eg. (A3, H67) है तो Count उसे नही गिनेगा ।

देखते है Count कैसे काम करता है ।

हम एक डाटा लेते हैं जिसमे कुछ item है और हर एक item का Quantity है । हमे देखना है कि कितने तरह के item है ।

Count का formula है

=count(value1,[value2],……)

  1. सबसे पहले हम ‘=’ लगा कर count लिखेगे और braket ‘(‘ open करेंगे
  2. अब हम वो सारे cell चुनेगे जिनको हमे count करना है । example में हमने c4 से c19 तक चुना है ।
  3. Bracket बन्द ‘)’ करेंगे और enter press करेंगे

 

=count(C4:C19)

इस तरह बहुत आसानी से हम Excel में Count कर सकते हैं। बस एक छोटी सी बात याद रखनी है कि Count केवल numbers पर ही काम करेगा। Text और alphanumeric पर Count काम नही करेगा ।

Syntax of Count Function :

=count(value1, value2, ………. value x)

 

Join Our Telegram Group techguruplus telegram group
Join Our Whatsapp Group techguruplus whatsapp group

Group 1  |   Group 2

Cheque Printing Software for India  

Leave a Comment