Countif in Hindi, Countif कैसे काम करता हैं, Countif Vs Count

Countif Excel का वो function हैं जिसमे हम कुछ भी count कर सकते हैं, जैसे हम चाहे । Countif में number, alphabet और alphanumeric कुछ भी count कर सकते हैं । Countif Count से इस तरह अलग है कि count में सिर्फ नंबर count होता है जबकि countif में सब कुछ count होता है, हमारी ज़रूरत के हिसाब से ।

Countif का formula है :

1. सबसे पहले हम ‘=’ लगा कर countif लिखेगे और braket ‘(‘ open करेंगे

2. अब हम ‘range’ में वो सारे cell चुनेगे जिनको हमे count करना है । example में हमने C4 से C19 तक चुना है (C4:C19)

3. अब हम ‘criteria’ में वो ‘condition’ डालेंगे जिसके अनुसार हमे count करना है।
Eg में हम हर वो cell गिनना चाहते है जो 47 से ज़्यादा है (“>47”)

4. Bracket बन्द ‘)’ करेंगे और enter press करेंगे और हमको उन सभी cells का count मिल जायेगा जो 47 से बड़े है

 

इस तरह हम बड़ी आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब countif से गिनती कर सकते हैं।
एक बात का ख्याल हमेशा रखे कि जब हम number को count करेंगे तो ” ” नही लगाएंगे और हर text में या alphanumeric में ” ” जरूर लगाएंगे ।

Countif formula :

=countif(range,criteria)

Join Our Telegram Group techguruplus telegram group
Join Our Whatsapp Group techguruplus whatsapp group

Group 1  |   Group 2

Cheque Printing Software for India  

Leave a Comment