Max Min Formula in Excel, Max, Min in Hindi

Excel में बहुत ज़्यादा data होता हैं ।ये भी सच है कि जब data होगा तो उसमें सबसे छोटी और सबसे बड़ी data figure भी होती है और कई बार हमको ये देखना होता है कि सबसे बड़ी data figure या सबसे छोटी डेटा figure क्या है। और रोज़ ये आसान नही कि हम manually पूरे data में सबसे बड़ी और सबसे छोटी figure पर पहुँच पाये । और अगर पहिच भी गए तो भी पूरा विश्वास नही हो पाता कि जिस data को हम सबसे बड़ा या सबसे छोटा कह रहे है वो सही हो। इस दुविधा और समय को बचाने के लिए Excel में सबसे बड़े data figure को देखने के लिए Max function है और सबसे छोटे data figure को देखने के लिए Min function है ।

आइये देखते है कि Max और Min function कैसे काम करते है ।

MAX Function
Max function data में से सबसे बड़े data को चुनने का काम करता है ।
Max का formula है :

=max(number1,number2………..number x)

 

 

example :

=Max(C4:C19)

 

इस तरह Max formula का इस्तेमाल करके हम किसी भी list से सबसे बड़ा नंबर निकाल सकते है।
इस example का जवाब है 257

 

MIN function
Min function data में से सबसे छोटे data को चुनने का काम करता है ।
Min का formula है :

=min(number1,number2………..number x)

=Min(C4:C19)

 

 

 

इस तरह हम किसी भी list से बहुत आसानी और पूरे विश्वास के साथ Max(सबसे बड़ा) और Min(सबसे छोटा) figure बिना समय खराब किये निकाल सकते हैं

Formula are :

=max(number1, number2………number x)

=min(number1, number2………number x)

Join Our Telegram Group techguruplus telegram group
Join Our Whatsapp Group techguruplus whatsapp group

Group 1  |   Group 2

Cheque Printing Software for India  

Leave a Comment