Xlookup एक ऐसा फंक्शन हैं जो MS Excel में नया है। ये Vlookup और Hlookup से अलग है।Vlookup और Hlookup में बाये से दाये ही डाटा ले सकते है। इन दोनो में दाये से बाये नही देख सकते।
Xlookup में बाये से दाये और दाये से बाये दोनो तरफ देख सकते है।
चलिए देखते है कि Xlookup कैसे काम करता हैं।
सबसे पहले हम एक डाटा लेते हैं जिसमे नाम है, नाम का कोड है , date ऑफ birth है और मोबाइल नंबर है।
हम ये चाहते हैं कि जैसे ही हम नाम टाइप करें उसका कोड आ जाये Xlookup का प्रयोग कर के
ऊपर Xlookup का फार्मूला हैं।
- सबसे पहले हम ‘=’ लगा कर Xlookup टाइप करके bracket ”(“ लगाएंगे
- Lookup value में हम वो सेल चुनेगे जो हमे देखना है। यहां पर ‘J5’ cell का डाटा देखना हैं और उसका क्या ‘code’ है ये देखना है
- Lookup array में हम डाटा में वो सारे name सेल चुनेगे जहां पर हमे ‘J5’ देखना है
- उसके बाद हमे return array में वो cells चुनेगे जहाँ हमे code देखना है
- अब हमें ब्रैकेट बन्द करना हैं और enter प्रेस करना है
इसी तरह बाये से दाये भी देख सकते है ।
Xlookup से हम आसानी से दाये और बाये जो भी डाटा लेना हैँ, ले सकते है बिना किसी भी डाटा को दाये या बाये कॉपी किये बिना
Xlookup का formula है:
=xlookup(lookupvalue, lookuparray, returnarray)
=XLOOKUP(J5,D5:D15,C5:C15)
Very nice content & explanation.